‌‌रामगढ़ को लूटने वालों को सबक सिखाना है : अनिल चौधरी बसपा

0
282

-बक्सर के विकास के लिए जरूरी है ऐसी सोच रखने वालों को जवाब देना  
बक्सर खबर। बक्सर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी ने मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। पार्टी द्वारा जारी सूचना के अनुसार कोटा, गौरा, चौबेपुर, करम्हरी, कुढ़नी, गुड़िया, कठौरा, बसवरिया, बन के बहुआरा, पडिपारी, कोनहरा सगरा, चंडेश चौक, कम्हारी, श्रीरामपुर हरिहरपुर, परसिया, चंद्रौली, पैकोली आदि गांवों में जाकर लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कुछ जगह पर जन सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामगढ़ को एक परिवार ने ही लूटा है। यह समय उन्हें सबक सिखाने का है।

एक ही आदमी 55 साल से राज कर रहे हैं। और दिल लगाकर यहां की जनता हक लूट रहे हैं। आज भी बहुत सारी जनसंख्या झोपड़ियों में रहने को मजबूर है। लेकिन अब हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने विकसित बक्सर का नारा दिया और कहा कि यह बिना बहुजन समाज के विकास के संभव नहीं है। बक्सर के समावेशी विकास के लिए बहन मायावती के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। आशीर्वाद मिला, तो मैं मान्यवर कांशीराम, बहन मायावती और बाबा साहब के संविधान सम्मत सबों को अधिकार दिलाऊंगा और जोर – जुर्म का साम्राज्य ख़त्म करूंगा।

रामगढ़ विधानसभा में जनसंपर्क करते बसपा प्रत्याशी अनिल चौधरी

बहन मायावती 23 मई बक्सर आ रही हैं। आप सभी उसमें शामिल हों। मौके पर प्रदेश महासचिव सतीश यादव पिंटू, विधानसभा अध्यक्ष शिव बच्चन राम, रामगढ़ जिला अध्यक्ष छोटे लाल, जिला प्रभारी सुग्रीव गुप्ता, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा, उदय प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव सतीश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय पासवान, पूर्व जिला परिषद रेखा खरवार, कोषाध्यक्ष गोरख सम्राट, शशिकांत यादव, रमेश राम, अंतिम सिंह राठौड़ इत्यादि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here