-भूमि विवाद से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए एसडीओ ने बुलाई बैठक
बक्सर खबर। भूमि संबंधि मामलों को निपटाने के लिए शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक बुलाई गई। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह बैठक अनुमंडलीय भूमि विवाद निराकरण एवं विधि व्यवस्था संधारण टीम की थी। जिसमें सभी थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारियों को बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि वैसे लोग। जो कृषि योग्य भूमि का व्यवसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं। वे भूमि का सम परिवर्तन करां लें।
अन्यथा, उनसे संपपरिवर्तन के रुप में लिया जाने वाला भूमि मूल्य का दस प्रतिशत व 50 प्रतिशत का अर्थ दंड लगाया जाएगा। इसमें अगर लापरवाही हुई तो उसके लिए अंचल पदाधिकारी जिम्मेवार माने जाएंगे। सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र की सरकारी भूमि का डाटाबेस तैयार करें। उसका स्टेटस तैयार करें। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को टास्क दिया गया। अपने-अपने क्षेत्र के अति संवेदनशील तीन-तीन मामलों की सूची बनाए। जिसका निष्पादन एसडीएम व एसडीपीओ अपने स्तर से कराएंगे।