हजारों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सपनों का घर हुआ साकार

0
447

जिला में 7941 लाभुकों को आवास स्वीकृति, 6228 को प्रथम किश्त का भुगतान                                      बक्सर खबर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, प्रथम किश्त की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई तथा पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश कराया गया।

जिला प्रशासन द्वारा घोषित कुल 9644 लक्ष्यों के विरुद्ध 7941 लाभुकों को आवास स्वीकृति प्रदान की गई, वहीं 6228 योग्य लाभुकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किश्त की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। प्रत्येक प्रखंड से एक-एक लाभुक को जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र एवं गृह प्रवेश के प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया।

लाभुक महिला को स्वीकृति पत्र देते डीएम अंशुल अग्रवाल व डीसी डॉक्टर महेंद्र पाल

इसके पूर्व सितंबर 2024 में इसी प्रकार के कार्यक्रम में 3760 लाभुकों को स्वीकृति दी गई थी और 3592 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को प्राप्त कुल 13672 लक्ष्यों के विरुद्ध 11701 लाभुकों को आवास स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जबकि 9820 योग्य लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया गया है। इसके अलावा, 1345 लाभुकों ने अपने आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया है, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में तेजी से प्रगति हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीनों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here