-ग्रामीणों को शांत कराने पहुंचे डीएसपी, आठ के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। ग्रामीण इलाके में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस की बिक्री कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए। एक तो मांस दूसरे प्रतिबंधित। लोगों के भड़के आक्रोश को देखते हुए तुरंत ही मौके पर डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह व सिमरी थाने की पुलिस पहुंची।
सहियार बाजार में ऐसा हो रहा था। वहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सूचना के अनुसार मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक और सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम मौजूद रहे। पूछने पर पुलिस ने बताया ऐसा करने वाले लोग बासफोर बिरादरी से हैं। घटना आज रविवार दोपहर की है।