-पीसी में डीएसपी डुमरांव में दी मामले की जानकारी
बक्सर खबर। युवक का लिंग भंग करने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डुमरांव थाने की पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही यह कार्रवाई की और गिरफ्तार लोगों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी ने बताया कि डुमरांव थाना के चतुरशालगंज इलाके में नया भोजपुर के रहने वाले अनिल गोंड के साथ जानलेवा घटना हुई। जख्मी युवक का बयान पुलिस ने दर्ज किया है।
उस आधार पर उसकी कथित प्रेमिका समेत ओमप्रकाश उर्फ बंगाली, जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं लोगों ने आज शनिवार की दोपहर बाद उस युवक के साथ मारपीट की और ब्लेड से उसके गुप्तांग को काटने का प्रयास किया। आगे की कार्रवाई चल रही है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। पीसी के दौरान डुमरांव की थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अनीश राणा भी मौजूद रहीं।
क्या है पूरी घटना जानने के लिए यहां क्लिक करें : युवक का काट दिया गुप्तांग