बक्सर खबर। फोन का व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी आज गुरुवार को सदर डीएसपी सतीश कुमार ने दी। उनके अनुसार इनमें से दो औद्योगिक थाना के साहुपाड़ा गांव के निवासी हैं। तीसरा युवक बलिया, उत्तर प्रदेश का है। गिरफ्तार सचिन पांडेय उर्फ गन्नी पांडेय, कन्हैया पांडेय दोनों पिता शंकर पांडेय ग्राम साहुपाड़ा, थाना औद्योगिक एवं आदित्य यादव उर्फ चंदू यादव पिता ओमप्रकाश यादव साकिन बुडड़ू थाना, गढ़वाल, जिला बलियां का रहने वाला है। डीएसपी ने बताया कि पांच दिन पूर्व दो व्यवसायियों ने इस तरह की शिकायत दर्ज कराई। फोन नंबर भी उपलब्ध कराया।
एसपी के निर्देश पर टीम बनी। जिसमें नगर कोतवाल दयानंद सिंह व एएसआई असलमशेर अंसारी शामिल हुए। पांच दिनों में इन्हें दबोच लिया गया। डीएसपी ने सवालों का जवाब देते हुए बताया कन्हैया पांडेय यहां पूजापाठ का काम करता था। उसका भाई सचिव व बलियां का युवक आदित्य दोनों हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करते थे। कन्हैया ही यहां के व्यवसायियों का नंबर उन दोनों को देता था। वे फोन करते थे। बीती रात दोनों रंगदारी लेने यहां आए थे। इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से चार फोन, एक देशी कट्टा, 900 रुपये बरामद हुए हैं।
देखे वीडियो : डीएसपी ने क्या बताया :-