-किसानों के लिए प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगाने पर हुई चर्चा
बक्सर खबर। किसानों को कृषि कार्य के लिए उनकी जरूरत के अनुरूप ऋण मिले। इसकी चर्चा शुक्रवार को डीएम अमन समीर के साथ पंजाब नेशनल बैंक के आर एम अनिल कुमार के मध्य हुई। वे विशेष रूप से जीविका समूह को ऋण देने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पदाधिकारियों की मौजूदगी में 36 समूहों के मध्य 2 करोड़ 16 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।
साथ ही 90 लाख रुपये के अन्य ऋण को स्वीकृति प्रदान की। लगभग तीन करोड़ से अधिक राशि उन्होंने योग्य आवेदकों को प्रदान की। डीएम ने उनसे कहा मार्च 23 तक 50 प्रतिशत सीडी रेट के अनुसार ऋण किसानों को दिया जाए। इस दौरान एलडीएम भी उनके साथ रहे। इसके लिए सभी प्रमुख बैंक जैसे स्टेट बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि से सहयोग लेने की बात भी हुई।