नियाजीपुर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन धावकों ने मारी बाजी

0
344

बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। आज शुक्रवार को महावीर पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष परशुराम पाठक, ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव व पारस नाथ पाठक ने किया। स्वामी जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विद्यालय के प्रांगण में यह समारोह प्रारंभ हुआ है। समिति के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से शाहाबाद सहित अन्य प्रान्त के युवाओं को बेहतर अवसर मिलता है। वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं।

मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव ने कहा कि 50 वर्षों से होते आ रहे आयोजन से स्थानीय युवाओं को लाभ भी मिला आ रहा है। समिति के सदस्य पारस नाथ पाठक ने कहा कि बिल्कुल निष्पक्षता से युवाओं को प्रतिभा के आधार पर चयनित किया जाता है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। कल घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम के दौरान हिरालाल पाठक, उदघोषक मनोज पाठक,मनबोध पाठक, रविशंकर पाठक, मुन्ना पाठक, नवीन शंकर पाठक, राहुल पाठक, लालबचन यादव, सुभनारायण यादव, सोनु पाठक(पवन) , बरमेश्वर पाठक, सुदामा पाठक, उमाशंकर पाठक अदि उपस्थित थे।


प्रथम दिन के विजेयताओं के नाम
बक्सर खबर। 5000 मी कि दौड़ शील्ड प्रतियोगिता में विजेता कि सुची
प्रथम स्थान- अंकेत राय पिता संतोष राय (कनहरीया, बक्सर)
द्वितीय स्थान-दिनेश कुमार यादव पिता लालू यादव (साथ, ईटाढ़ी)
तृतीय स्थान- मंजित यादव पिता हरेन्द्र यादव( व्यासी)
3000 मी के विजेता
प्रथम – दिपक पासवान( आजमगढ)
द्वितीय- संजीव यादव (नियाजीपुर)
तृतीय – राजीव राम (सोवा)
1600 मी
प्रथम – पियुस कुमार( आजमगढ़)
द्वितीय -पिन्टू यादव ( व्यासी)
तृतीय- धनन्जय कुमार (बढ़का राजपुर)

800 मी के विजेता
प्रथम- अखिलेश यादव( व्यासी)
द्वितीय – राधे कृष्णा बिद (नियाजीपुर)
तृतीय- मंतोस यादव (व्यासी)

100 मी तेज दौड़ के विजेता
प्रथम-अजित कुमार यादव (तिलक राय का हाता)
द्वितीय-अजय कुमार यादव (ब्यासी)
तृतीय – मंतोस यादव (नियाजीपुर)
साथ ही उच्ची कूद ,लम्बी कूद ,भाला फेंकना, गोला फेंकना आदि सभी तरह के खेल वहां चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here