‌‌‌ संदिग्ध हालत में तीन की मौत, दो की हालत नाजुक

0
2017

-बगेन थाना के मनकी गांव की घटना, जांच को पहुंचे डीएम व एसपी
बक्सर खबर। होली के दिन कुछ खाने पीने की वजह से एक गांव के पांच लोगों की हालत नाजुक हो गई। गांव वालों ने उन्हें उपचार के लिए आस-पास के अस्पतालों में दाखिल कराया। लेकिन, 48 घंटे बाद उनमें से एक-एक कर तीन की मौत हो गई। आज शुक्रवार को यह चर्चा उठी की कुछ जहरीला पदार्थ पीने से एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन-चार लोगों की हालत खराब है। घटना बगेन थाना के मनकी गांव की है। सूचना मिलते ही शुक्रवार की शाम मौके पर जांच के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार जांच के लिए पहुंचे।

लेकिन, किसी ग्रामीण ने पूछताछ में यह नहीं बताया कि क्या पीने से उनकी मौत हुई है। इस  संबंध में बात करने पर डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि तीन लोगों के मौत की बात सामने आ रही है। दो लोगों का स्वास्थ्य अभी भी खराब है। उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीण सूत्रों ने पूछने पर बताया सत्येन्द्र चौधरी (45 वर्ष), शत्रुघ्न साह (50वर्ष) व सुधीर चौधरी (30 वर्ष) की मौत हुई है। हरेन्द्र सिंह उर्फ काली यादव की हालत खराब है। उसे पटना रेफर किया गया है। पांचवें बीमार का नाम  ज्ञात नहीं हो सका। एसपी मनीष कुमार से जब इस सिलसिले में बात हुई तो उन्होंने कहा, हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों की मौत किन कारणों से हुई है। परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार एक दिन पहले ही कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here