-नप पदाधिकारी ने कहा विभाग के निर्देश पर लिए जा रहा टैक्स, दी जा रही रसीद
बक्सर खबर। नगर परिषद में बगैर रसीद के तीन सौ रुपये होल्डिंग टैक्स के साथ लिए जा रहे हैं। इसकी शिकायत युवा नेता रामजी सिंह ने गुरुवार को डीएम से मिलकर की। वे यह सुनकर दंग रह गए और नप के प्रशासक सह एडीएम प्रितेश्वर प्रसाद को आवेदन भेजा। इसकी जानकारी देते हुए आकाश कुमार सिंह उर्फ राम जी ने कहा कि प्रशासक ने एक सप्ताह के अंदर इस मामले में पूछताछ कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
रामजी ने बक्सर खबर को फोन पर बताया कि लोगों से तीन सौ रुपये लिए जाते हैं। और उसकी रसीद नहीं दी जाती। इस संबंध में बक्सर खबर ने नगर परिषद पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम से बात की। उन्होंने कहा यह नगर विकास विभाग द्वारा तय निर्देश के अनुरुप लिया जाने वाला टैक्स है। जो नप बोर्ड द्वारा पूर्व में अनुमोदित किया गया है। जिसकी वसूली नहीं हो पा रही थी। इसी बीच 2019 में नगर विकास विभाग ने पुन: पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया कि
कूड़ा उठाव टैक्स के रुप में 25 रुपये प्रतिमाह की वसूली की जाए। अर्थात एक वर्ष में 300 रुपये सफाई के लिए देय होंगे। इसकी रसीद भी विभाग द्वारा करदाता को दी जा रही है। कुछ लोग भ्रांति फैला रहे हैं। उन्हें नप कार्यालय में संपर्क करना चाहिए। यहां हेल्प डेस्क भी खुला है। जहां से उचित जानकारी मिल जाएगी। यह टैक्स हर जगह लगता है। नगर निगम क्षेत्र में 30 रुपये व नगर परिषद में 25 रुपये।