-दो अलग-अलग दुर्घटना में कई घायल
बक्सर खबर। दोपहर के वक्त आंधी के साथ आई बारिश में तीन जगह आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी जद से में आने से दो बच्चों और एक युवक की मौत हो गई। सूचना के अनुसार यह हादसा नावानगर के सहायक थाना सोनवर्षा ओपी के सारा और मणिया गांव में हुआ। सारा गांव में प्रिंस कुमार(12) पुत्र मिथिलेश साह और अंगद कुमार (19) पुत्र धर्मदेव राम की मौत हुई है। यह लोग आंधी के वक्त आम बिनने गए थे। इसी दौरान दो जगह बिजली इस गांव में गिरी। जिसकी जद में यह आ गए।
दूसरी घटना दो बजे के लगभग मणिया गांव में हुई। अपने ननिहाल में आया अंकित कुमार (9) ममेरी बहन प्रियंका के साथ घर से बाहर चला गया था। बिजली की जद में आने से अंकित की मौत हो गई। प्रियंका गंभीर रूप से घायल है। वह अमेहता गांव के संतोष यादव का पुत्र था। इस संबंध में पूछने पर सोनवर्षा ओपी के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि हमारे इलाके में बिजली गिरने की दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। शवों की शिनाख्त के उपरांत उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।