-सभी पर एक-एक लाख का जुर्माना, फरार आरोपी के खिलाफ वारंट जारी
बक्सर खबर। शराब तस्करी करने वाले तीन लोगों को उत्पाद विभाग की विशेष कोर्ट ने पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई है। यह मामला जिले के नैनीजोर थाने का है। वहां की पुलिस ने विक्की तिवारी, शशी तिवारी और प्रदीप पांडेय को 16 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ 661/2020 मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी विक्की तिवारी फरार हो गया। इसकी सुनवाई कर रहे न्यायाधीश प्रेमचंद वर्मा ने तीनों के विरूद्ध सजा सुनाई।
साथ ही सभी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस मामले की पैरवी कर रहे स्पेशल पीपी अवधेश कुमार राय, रविन्द्र कुमार सिन्हा व श्यामश्री चन्द्रा ने जमकर पैरवी की। जिसके कारण फरार आरोपी के विरूद्ध सजा व वारंट भी जारी किया गया। पूछने पर ज्ञात हुआ कि इन सभी को पुलिस ने गलत नंबर के वाहन से 16.200 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था। यह तीनों बड़की नैनीजोर के निवासी हैं। इनके विरूद्ध 13 दिसंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।