-यात्री बन यूपी से ला रहे थे शराब
बक्सर खबर। शराब की तस्करी में शामिल तीन लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को चौसा में गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला है और दो पुरुष। पूछताछ में पता चला, तीनों गाजीपुर के भदौरा से झोले में शराब लेकर आ रहे थे। कर्मनाशा बार्डर पर मुफस्सिल थाने के समीप जब यूपी की बस पहुंची। उत्पाद विभाग वाले उसकी जांच करने लगे।
तीनों उतकर भागने लगे। उनकी तलाशी ली गई तो पास से एट पीएम के 40 टेट्रा पैक बरामद हुए। गिरफ्तार लोगों के नाम सोनू यादव, जिला नालंदा, ग्राम इस्लामपुर। शाहजाद आलम पटना नेहरु नगर व अफसाना खातून है। पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो होली को लेकर शराब की तस्करी जोरो पर हैं। चौसा में बिहार और यूपी की सीमा लगती है। इस लिए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।