-आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास में मिली सफलता
बक्सर खबर। ट्रेन में चोरों का गिरोह सक्रिय है। जो भीड़ का लाभ उठाकर यात्रियों का फोन चुरा लेते हैं। शनिवार की रात ऐसे ही तीन चोरों को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसकी जानकारी रविवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से मीडिया को दी। अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ इन दिनों ऑपरेशन क्लीन चला रही है।
इनमें से दो राजू प्रसाद व दारा प्रसाद जिले के कृष्णाब्रह्म थाना के नोनियापुरा गांव के रहने वाले हैं। एक अपराधी उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली, ग्राम लखीमपुर, थाना कोतवाली का निवासी है। इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जो उन्होंने ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के पास से उड़ा लिए हैं। हालांकि इन दिनों लगातार ऐसे चोर पकड़े जा रहे हैं। सप्ताह में कम से कम तीन-चार चोर दबोचे जाते हैं। लेकिन, रक्तबीज की तरह इनकी संख्या कम ही नहीं हो रही है।