-भूमि विवाद में ले ली थी अपने ही पड़ोसी की जान
बक्सर खबर। भूमि विवाद के कारण लोग अक्सर एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसी ही एक घटना सिकरौल थाना के भखवा गांव में हुई थी। तीन लोगों ने मिलकर काशीनाथ चौबे की हत्या कर दी थी। इस मामले के आरोपी कन्हैया चौबे, अवध किशोर चौबे व गणेश चौबे को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मामले की सुनवाई कर रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक राय ने सभी पक्षों को सुनने के बाद इन सभी को दोषी करार दिया।
इसकी जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक ददन कुमार सिंह ने बताया कि घटना 29 मार्च 1991 को हुई थी। गांव के समीप ही नहर के पास काशी नाथ चौबे की हत्या कर दी गई। सूचक गुलाब चौबे ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। सुनवाई चली तो पुलिस की जांच में भी तथ्य सामने आया। पुलिस की चार्जशीट के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर इन लोगों सश्रम आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपया का जुर्माना भी लगाया।