-जिलाधिकारी ने किया बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित
बक्सर खबर। जिले की तीन पंचायतों को यक्ष्मा से मुक्त घोषित कर दिया गया है। जिनके नाम हैं जासो, कमरपुर और सरेंजा। इन पंचायतों को टी बी मुक्त पंचायत का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 2025 तक टी0बी0 मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बक्सर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से कम से कम 02 पंचायत को टी0बी0 मुक्त करने हेतु चिन्हित किया गया था। जिसके आलोक में बक्सर जिला के 03 पंचायत (जासो, कमरपुर एवं सरेंजा) टी0बी0 मुक्त हो गई है।
पूरे राज्य के 06 जिलों के करीब 28 पंचायत टी0बी0 मुक्त में शामिल है। जिसमें से बक्सर जिला के 03 पंचायत शामिल है। इसी क्रम में 03 पंचायत जो टी0बी0 मुक्त हुई है, उस पंचायत के सम्मानित मुखिया को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं गांधी जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए पूरी टीम को बधाई दिया गया। टी0बी0 फोरम की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कम प्रगति होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चौसा, इटाढी, राजपुर एवं संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कारण पृच्छा करते हुए वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया।
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टी0 बी0 से संबंधित सभी प्रकार की दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आशा को अपने पोषक क्षेत्र से टी0बी0 के संदेहप्रद मरीज को अस्पताल जांच हेतु भेजे जाने के लिए सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया। अवगत कराया गया कि यदि आशा द्वारा भेजे गए व्यक्ति में जाँच के क्रम में टी0बी0 पाया जाता है तो प्रति मरीज 500 के दर से संबंधित आशा को भुगतान किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला टी0बी0 यक्ष्मा पदाधिकारी, डब्लू0एच0ओ0 के पदाधिकारी, सम्मानित मुखिया गण एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।