पकड़ी मोड़ के समीप हुआ हादसा, घायलों का चल रहा इलाज बक्सर खबर। सिमरी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। हादसा तब हुआ जब पुराना भोजपुर से आशा पड़री जाने वाली सड़क पर तेज गति से जा रहा एक ऑटो पकड़ी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार यात्री भोलू कुमार पांडेय, मोती चौधरी और अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सिमरी के हलबापट्टी निवासी भोलू कुमार पांडेय को बेहतर इलाज के लिए डुमरांव स्थित हाईटेक ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। चांदपाली नगवां निवासी मोती चौधरी का उपचार सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है वहीं हेमदापुर निवासी अनिल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही सिमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा।