‌‌‌ अपराध की योजना बना रहे तीन लोग हथियार के साथ गिरफ्तार

0
2473

-एसपी की सूचना पर सिकरौल पुलिस की कार्रवाई
बक्सर खबर। एसपी की सूचना पर सिकरौली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो आपराधिक योजना बना रहे थे। एसपी शुभम आर्य के अनुसार मंगलवार की रात सूचना मिली। सिकरौल के नियाज़ीपुर डेरा गांव में कुछ लोग अवैध हथियार के साथ बैठे हैं। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम भेजी गई। रात के पौने ग्यारह बजे के लगभग रामएबाल चौधरी की झोपड़ी में तीन लोग गोलबंद होकर बैठे थे।

पुलिस को देखते ही वे भागने में फिराक में लगे। लेकिन, उन्हें दबोच लिया गया। इनके नाम नंदजी सिंह उर्फ झुन्ना यादव ग्राम परमानपुर, थाना कोरानसराय, लक्ष्मण बिंद व रमुनी चौधरी ग्राम नियाज़ीपुर डेरा, थाना सिकरौल। इनके पास से एक देसी राइफल व आठ जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में वे कुछ माकुल जवाब नहीं दे सके। अंतत: पुलिस ने उन्हें आज बुधवार को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here