‌‌‌ तिलकराय हाता ओपी के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित

0
686

-कर्तव्य में लापरवाही के कारण एसपी कप्तान ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने तीन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें सिमरी अंचल के तिलकराय होता ओपी प्रभारी लालबाबु सिंह व ट्रैफिक थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार व सहायक अवर निरीक्षक नरेश कुमार चौधरी शामिल हैं। पूछने पर कत्पान ने बताया इन सभी को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है।

ट्रैफिक वाले दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई गोलंबर पर लगने वाले जाम के कारण कोप का भाजन बनना पड़ा है। क्योंकि वहां तय निर्देशों के अनुरूप काम नहीं करते पाए गए। कुछ गड़बड़ी भी सामने आई। उसकी रास्ते पुलिस कप्तान का भी आना-जाना होता है। नजर पड़ी तो हो गई कार्रवाई। कुछ ऐसा ही कारण रहा तिलकराय होता ओपी प्रभारी का भी। कप्तान उस इलाके का निरीक्षण करने भी गए थे। जिसमें लापरवाही की बात सामने आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here