बक्सर खबर। शराब के तस्कर अपना स्टाक छिपाने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं। डुमरांव अनुमंडल के नियाजीपुर गांव में कुछ ऐसा ही नजारा आज मंगलवार को दिखा। वहां पश्चिम टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शराब होने की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो लोग अवाक रह गए। स्कूल में पुलिस का क्या काम। लेकिन, सूचना पुख्ता थी इस लिए छापा पड़ा।
विद्यालय के शौचालय को खोला गया। वहां शराब से भरे कुल 70 कार्टून रखे थे। पुलिस के अनुसार लगभग 3000 हजार से अधिक बोतले मिली हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में पूछताछ की। पता चला पिछले दो दिन से अवकाश था। शायद इसी दौरान किसी ने ऐसा किया हो। पुलिस जब्त शराब को अपने साथ ले गई। शराब विद्यालय भवन तक कैसे पहुंची। यह पता लगाने में पुलिस जुटी है।