तीन हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी दरोगा भर्ती की परीक्षा

0
353

-दो पालियों में संपन्न हुई कदाचारमुक्त परीक्षा
बक्सर खबर। दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को शहर के 14 केन्द्रों पर संपन्न हुई। दोनों पालियों को मिलकर कुल 2998 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला प्रशासन के अनुसार पहली पाली में 7061 लोग शामिल होने वाले थे। जिसमें 1494 लोग अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में भी में इतने ही लोग शामिल होने वाले थे। लेकिन, उसमें से 1504 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए।

जिला प्रशासन के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त संपन्न हो गई। सूचना के अनुसार पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक चली। दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से अपराह्न 4 : 30 बजे संपन्न हुई। प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस वाले व विक्षक निगरानी के लिए तैनात किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here