‌‌‌ पुलिस की छापामारी में तीन हथियार बरामद

0
1930

– एक बालक समेत तीन लोग हिरासत में, एसपी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। एक ही रात डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने तीन हथियार बरामद किए। हालांकि यह बरामदगी दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है। मंगलवार को यह जानकारी एसपी शुभम आर्य ने मीडिया को दी। उनके अनुसार मुरार थाने को सूचना मिली थी। ओझाबरांव गांव के लक्ष्मण साह के यहां अवैध हथियार है। पुलिस ने वहां रेड की तो उनके घर से एक दोनाली बंदूक व 29 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि यह हथियार मेरे पुत्र पवन कुमार को हरेन्द्र यादव ने दिया है।

पुलिस ने इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुत्र की तलाश की जा रही है। इसी गांव से जुड़ी एक और सूचना मिली। सुरेन्द्र राम के पुत्र के पास भी अवैध हथियार है। पुलिस ने सूचना का सत्यापन किया तो वहां से भी एक देसी कट्टा बरामद हुआ। उस बालक को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। यह कार्रवाई में मुरार के थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, अमरेश व रितेश का योगदान है।

तीसरी सफलता डुमरांव थाना के सुरौधा गांव से मिली। वहां से भी सूचना मिली थी। इस गांव के नथुनी राम शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी के नेतृत्व वहां भी टीम भेज गई। पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला वही नथुनी राम है। उसके घर की तलाशी हुई तो वहां से एक देसी राइफल बरामद हुई। इस पूरी कार्रवाई में डुमरांव के थानाध्यक्ष शंभू कुमार व निजाम अख्तर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here