-वीडियो और फोटो के आधार पर हुई पहचान
बक्सर । अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान रेल यातायात को बाधित करने और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आरपीएफ ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर 15 व 16 जून को हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों ने उपद्रव किया था।
उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इस आरोप में रोहित कुमार पिता विनोद कुमार गांव मांगो डिहरी, रामदेव पाल पिता कमलेश पाल व ओम प्रकाश चौधरी पिता अशोक चौधरी दोनों ग्राम चुरामनपुर, थाना औद्योगिक को हिरासत में लिया गया। फोटोग्राफ व वीडियो उन्हें भी दिखाए गए। जिसमें उनकी संलिप्तता थी। उन सभी ने यह स्वीकार किया कि वे प्रदर्शन के दौरान इसमें शामिल थे।