‌‌कट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0
3353

बक्सर खबर। तीन युवक एक बाइक पर सफर कर रहे थे। उनका आचरण संदिग्ध जान पड़ा। राजपुर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। दीपक दुबे की कमर से देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस तीनों को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई चौसा-रामगढ़ पथ पर डेहरी गांव के पास हुई। थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा के अनुसार दीपक दुबे मुफस्सिल थाना के न्यायीपुर गांव का निवासी हैं।

उसके साथ पकड़े गए अन्य दो युवक विवके चौबे व विक्की चौबे डेहरी गांव के निवासी हैं। यह तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस को शक है। यह किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन, इन सभी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वैसे इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद होने की बात कही है। आज रविवार को इन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here