-जारी है पूछताछ, बीती रात कार्रवाई के दौरान हुई बरामदगी
बक्सर खबर। जिले में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस ने संदिग्ध चरित्र वालों की धरपकड़ तेज कर दी है। रविवार की रात इसकी कार्रवाई के तहत तीन युवक पकड़े गए हैं। जिनके पास से दो हथियार व चार जिंदा कारतूस मिले हैं। सूचना के अनुसार यह सफलता कोरानसराय को मिली है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
वे किसके लिए काम करते हैं और हथियार उनके पास कहां से आए इस तरह के सवाल तो आम हैं। लेकिन, पुलिस फिलहाल उनके नाम व पता का जिक्र नहीं कर रही। उम्मीद है दोपहर बाद इसका खुलासा पदाधिकारी करेंगे। इस तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह आपरधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। लेकिन, पूरा सच क्या है, यह तो पुलिस बताएगी। जिस पर आम जन विश्वास करे या न करे।