हरियाणा से बक्सर आए तीन युवकों का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

0
2730

– आए थे तिलक समारोह में, तीन आरोपी गिरफ्तार
बक्सर खबर। हरियाणा के फरीदाबाद से बक्सर जिले के छोटकी नैनिजोर आए तीन युवकों का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया गया। इतना ही उनके परिजनों से पांच लाख रुपये फिरौती की मांग भी कर दी गई। परन्तु समय रहते ही भोजपुर जिले के शाहपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत युवकों को सकुशल बरामद कर लिया। घटना में तीन लोगों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता करनामेपुर ओपी क्षेत्र के रामदतही गांव के बगीचे से मिली। अपहृत युवकों के नाम फरीदाबाद के जीतेंद्र पाठक, उनके ममेरे भाई बदरपुर दिल्ली के कपिल शर्मा और दोस्त फरीदाबाद के आर्यन चौहान शामिल हैं।

तीनों फरीदाबाद में छोटे-मोटे कारोबार करते हैं। रविवार की शाम तीनों को बक्सर के छोटकी नैनीजोर निवासी दोस्त कृष्ण कुमार के घर में तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया। अपराधियों के बताए खाते में उनके परिजनों ने 70 हजार रुपए भी डाल दिए। अन्य राशि का बंदोबस्त किया जा रहा था। जगदीशपुर के एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार की रात फरीदाबाद निवासी धर्मेंद्र पाठक की ओर से शाहपुर और करनामेपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी कि उनके भाई जीतेंद्र पाठक, ममेरे भाई कपिल शर्मा और आर्यन चौहान को उनके बक्सर निवासी दोस्त के घर तिलक में जाने के दौरान अगवा कर लिया गया है। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अगवा लोगों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से उनके नेतृत्व टीम गठित की गयी। जिसके बाद करनामेपुर ओपी के ओझवलिया गांव निवासी आयुष तिवारी, फरीदाबाद में रहने वाले यूपी गोरखपुर निवासी कुलदीप कश्यप, राजस्थान के अलवर निवासी जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, तीन गोलियां, दो बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here