गला घोटू रोग से बीस मवेशियों की मौत, सो रहा है पशुपालन विभाग

0
156

बक्सर खबर। जिले में मवेशियों को गला घोटू रोग का टीका लगाया जाना है। इसके लिए पंचायत वार रोस्टर बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिल रही है एक ही गांव में बीस से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। दर्जन भर से अधिक मवेशी इसकी चपेट में हैं। इतना सबकुछ होने के बावजूद भी पशुपालन विभाग के चिकित्सक बैठकें कर रहे हैं। ताजा सूचना के अनुसार डुमरांव प्रखंड के कसियां गांव में मवेशियों की मौत का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिनों से इस गांव में यह बीमारी फैली है। गरीब किसान निजी चिकित्सकों के यहां दौड़ लगा रहे हैं।

आज गुरुवार को जब गांव के लोग डुमरांव के पशु अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर चन्द्रमोहन सिंह ने कहा मैं बैठक में शामिल होने जा रहा हूं। कल आपके गांव आउंगा। इस सिलसिले में पूछने पर उन्होंने कहा मेरे पास लोग उस समय पहुंचे जब मैं बैठक के लिए निकल रहा था। हालाकि मैं कल वहां जाउंगा। ग्रामीण सूत्रों ने बताया संजय यादव, चन्दन पासवान, गुलाब महतो, केदार, धनू यादव के पशु धन का नुकसान हो चुका है। इसके अलावा भी बहुत से मवेशी बीमार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here