‌‌‌ठग महिला गिरफ्तार, लाखों रुपये के गहने लेकर हो गई थी चंपत

0
2434

-राजपुर पुलिस ने तीन दिनों में धर दबोचा, महिला को ही बनाया था शिकार
बक्सर खबर। विश्वास में लेकर धोखा देने वाली ठग महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर बिते दिन मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया इसके खिलाफ 28 दिसंबर को राजपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। यह मूल रुप से कैमूर जिले के करजी गांव की रहने वाली है। इसका मायका इसी जिले के गारा गांव में है। वह कुछ दिनों पहले मंगरांव गांव निवासी ललन पांडेय के घर आई। उनकी पत्नी भी गारा गांव की हैं।

उसने अपने गांव का वास्ता दिया और कुछ परेशानी बताकर रात के वक्त शरण मांगी। मायके की महिला होने के नाते ममता उर्फ बतासा देवी को वहां आसानी से पनाह मिल गई। उसने बातचीत में पता कर लिया कि ललन पांडेय की पत्नी के पैर में दर्द रहता है। अगले दिन जब दोपहर के वक्त परिवार के सदस्य बाहर चले गए तो उसने दवा के नाम पर उनको कुछ पीला दिया। और वह बेहोश हो गई। इस दौरान घर में रखे रुपये व सोने के आभूषण लेकर वह फरार हो गई।

इसकी शिकायत पीड़ित परिवार के मुखिया ने थाने में दर्ज कराई। इसके पीछे लगी राजपुर पुलिस ने उसे कैमूर के करजी गांव से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार ने गिरफ्तार महिला की पहचान की है। लेकिन, उसके पास से चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here