बक्सर खबर: बक्सर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान के बाद युवा कांग्रेस में आक्रोश है। जिसको लेकर पुलिस चौकी के सामने आज शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री चौबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं उनका पुतला दहन किया। इस मौके पर जिला युवा अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि मंत्री जी विक्षिप हो चुके है। अपनी करतुतों व बेटे द्वारा किए गए घोटालों को छिपाने के लिए अनाप-सनाप बक रहे है। जनता का ध्यान भटका रहे है। आज जिले में स्वास्थ सेवाओं से लोग वंचित हैं। ठेले पर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। वहीं सांसद अपनी गंदी राजनीति से जनता को गुमराह कर रहे है।
वहीं प्रदेश युवा सचिव विभोर कुमार द्विवेदी ने कहा कि पिछले दिनों कई जगह से खबरें आई कि बक्सर सांसद का टिकट कट सकता है। जिसके बाद वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। जनता के सवालों का जबाब देने का कुछ रहा नहीं तो उल्टे सीधे बयान दे रहे है। द्विवेदी ने कहा कि अगर सांसद महोदय अपने बयान पर माफी नहीं मागें तो कांग्रेस उनका घेराव करेगी। इस मौके पर डा. उमा शंकर पाण्डेय, अनील उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, लक्ष्मण उपाध्याय, कमलेश पाल, रमेश चतुर्वेदी, विमलेश पाठक, हरी शंकर त्रिवेदी, आमोद, बंटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। ज्ञात हो कि शनिवार को बक्सर एमपी हाई स्कूल में दिए बयान में राहुल गांधी को मोदी के सामने नाली का किड़ा व मानसिक रोगी बताया था।