शांति व्यवस्था के लिए ड्रोन से निगरानी, नाव व मोटरसाइकिल गश्ती के निर्देश बक्सर खबर। होली पर्व के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कुल 102 दंडाधिकारी व 102 पुलिसकर्मी विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगे। 31 गश्ती दल एवं 2 जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। गंगा किनारे जहाज घाट एवं गंगौली मार्ग पर विशेष नाव गश्ती दल तैनात रहेगा। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।मुस्लिम समुदाय की इच्छा के विरुद्ध रंग या अबीर-गुलाल डालने जैसी घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
विगत वर्षों में विवादित रहे स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि डीजे संचालन पर पूर्णतः रोक लगाई जाए। बिजली विभाग को लटकते तारों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को दुर्घटनाओं से बचाव हेतु तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की टीम दवाइयों और एंबुलेंस के साथ अलर्ट मोड में रहेगी। मद्य निषेध अधीक्षक को जिलेभर में सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए साइबर सेनानी व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि होली पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।