30 अप्रैल तक हो जाएगा शिक्षकों के सर्विस बुक का सत्यापन

0
492

बक्सर खबर। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरुप जिले के नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इसका एक मुख्य कारण यह है कि शिक्षकों के सर्विस बुक का सत्यापन पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं। वेतन भुगतान करने की मांग के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ लगातार दो दिनों से धरना पर था। आज गुरूवार को वहां पहुंचे डीईओ रामेश्वर सिंह ने शिक्षकों की बातें सुनी। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले के शिक्षकों को भी सातवें वेतनमान की सिफारिशों का लाभ मिलेगा। 30 अप्रैल तक हर हाल में सभी शिक्षकों के सर्विस बुक का सत्यापन कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। शिक्षक नेता धनंजय मिश्र ने बताया कि डीईओ साहब के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। धरना की अध्यक्षता शिक्षक नेता रामावतार पांडेय ने की, जबकि संचालन सुदर्शन मिश्र ने किया। इस दौरान उदयनारायण मिश्र, हरनाथ राम, अजय कुमार सिंह, गोपाल जी राम, सुरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, जीतेंद्र मिश्र, गजेंद्र आजाद, अजय चौधरी, संतोष कुमार, धनंजय सिंह, संजय उपाध्याय सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here