– राष्ट्रीय दलों के अलावा रामगढ़ और दिनारा लोग भी आए सामने
बक्सर खबर। सातवें चरण में बक्सर लोक सभा सीट के लिए मतदान होना है। आज सात मई से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इस दौरान हमने यह जानने का प्रयास किया। कितने लोगों ने अभी तक नामांकन रसीद खरीदी है। नजारत कार्यालय से ज्ञात हुआ कि सात माई को अपराह्न पांच बजे तक कुल 14 लोगों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा है।
जिसमें आनंद मिश्रा, सुधारकर मिश्र, ददन यादव डुमरांव, मिथिलेश तिवारी भाजपा, अरविंद पांडेय रोहतास, भीम कमकर, नीरज कुमार राय दिनारा, रामस्वरुप चौहान, नेउरा पटना, अखिलेश कुमार पांडेय, सुधारकर सिंह रामगढ़ (कैमूर), ताफिर हुसैन बक्सर, राजू सिंह, अनिल कुमार सोहनीपट्टी(बसपा उम्मीदवार) अमरेन्द्र कुमार सिंह। इन लोगों के नाम से रसीद कटाई गई है। हालांकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है। उस दिन तक उम्मीदवार नाम निर्देशन फार्म खरीद सकते हैं। जिसका शुल्क दस हजार रुपये निर्धारित किया गया है।