बक्सर खबर : छात्र नेता सौरभ तिवारी अब युवा नेता बन गए हैं। उन्होंने इस क्रिसमस नया विषय छेड़ा है। हिन्दू जागरण मंच का झंडा लिए सौरभ ने किसी ने नहीं छोड़ा। यहां तक की सर्वोच्च न्यायालय के उन जज साहब से पूछा है। आप कोई नया आदेश क्यों नहीं जारी करते। क्रिसमस के नाम पर पेड़ों की कटाई, रुई की बर्बादी, निजी स्कूलों में बच्चों के अभिभावक से सांता क्लाज के ड्रेस खरीदवाना। यह कहां की परंपरा है। जिन स्कूल वालों के पास अधिक रुपये हो वे गरीबों को कंबल क्यूं नहीं बांटते। दिवाली में प्रदूषण और होली में पानी का रोना-रोने वाले यहां क्यों चुप रहते हैं। हम इस परंपरा का विरोध करते हैं। साथ ही न्यायालय से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग भी।