बक्सर खबर। आज रविवार की दोपहर सिंडिकेट बैंक की शाखा में आग लगते-लगते बची। दोपहर के वक्त बिजली के खंभे पर शॉर्ट सर्किट हुआ। जहां बैंक का तार जुड़ा है। वहां के बाद सीधे बैंक के अंदर से धुआं उठने लगा। आस-पास के लोगों ने देखा तो तुरंत मैनेजर को फोन किया। क्योंकि रविवार होने की वजह से शाखा बंद थी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। वहीं कुछ युवाओं ने मिलकर बालू फेंकना शुरू किया। क्योंकि आग बिजली से लगी थी। इस लिए वहां पानी फेंकना खतरनाक हो सकता था।
लोगों की तत्पराता का परिणाम यह रहा कि आगे फैलने से पहले ही बुझा दी गई। सिर्फ बिजली के मीटर को नुकसान हुआ। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। बैंक प्रबंधक भी चाभी लेकर वहां पहुंच गए। खोलकर देखने पर पता चला कि अंदर बिजली के मेन बोर्ड में कुछ नुकसान हुआ है। लोगों की माने तो युवकों की नजर समय रहते पड़ गई। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।