तो क्या बक्सर की धरती के भीतर मौजूद है तेल का भंडार

0
1362

बक्सर खबर। पेट्रोलियम मंत्रालय की टीम बक्सर की धरती में छिपे पेट्रोलियम पदार्थ की तलाश में जुटी है। सेटेलाइट से मिले डेटा और एरियल सर्वे में बक्सर के गंगा बेसिन में खनिज तेल के अकूत भंडार के संकेत मिले हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय की टीम ने सिमरी में कैंप कर खनिज तेल की खोज शुरू कर दी है।

 

दो माह से केंद्र सरकार की टीम पेट्रोलियम पदार्थों के यहां होने की संभावना पर डेटा एनालिसिस कर रही है। सिमरी के लगभग दो दर्जन से अधिक जगहों पर सैकड़ों फीट नीचे की खुदाई कर मिट्टी के नमूने निकाले जा रहे हैं। नमूनों को लैब में भेजा जा रहा है। ओएनजीसी के सदस्यों की मानें तो पहले चरण के जांच की शुरुआत राजपुर कला पंचायत के तिलक राय के जमीन से हुई। इसके बाद ठगनी के डेरा, गायघाट, भकुरा सहित दियारे के करीब दो दर्जन स्थानों की खुदाई कर जांच के लिए नमूने संग्रहित किए गए हैं। खुदाई की प्रक्रिया जारी है। जांच दल में शामिल अभियंता नरपत सिंह का कहना है कि एरियल सर्वे के आधार पर यह जांच की रही है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि यहां तेल भंडार है या नहीं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here