-जोरदार स्वागत की तैयारी, संध्या में गंगा आरती की योजना
बक्सर खबर। धर्मरत्न महान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी का आज बक्सर आगमन होगा। उनके स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है। पटना हवाई अड्डे से सीधे बक्सर पधारेंगे। उनका स्वागत राजधानी में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य सरकार के मंत्री नितीन नवीन करेंगे। वहां से काफिला बक्सर प्रस्थान करेगा। यहां आगमन पर जिले की सीमा में युवा नेता विजय मिश्रा व अन्य लोग गाजे-बाजे के साथ अभिनंदन करेंगे। सोमवार की शाम इसकी तैयारी के लिए जोरदार बैठक कथा स्थल आईटीआई मैदान में हुई।
विजय मिश्रा ने बताया वामन चेतना मंच व गंगा आरती समिति रामरेखा घाट के प्रयास से संध्या वेला में रामरेखा घाट पर गंगा आरती की योजना है। बुधवार की सुबह आठ बजे आई टी आई मैदान से कलश यात्रा निकलेगी। जिसमें सभी श्रद्धालुओं को कथा स्थल से ही कलश प्रदान किया जाएगा। सभी धर्मानुरागियों से आग्रह है सभी लोग श्रीमद्भागवत कथा के अनुष्ठान में शामिल हों। इस दौरान मिश्रा के साथ सतीशचन्द्र त्रिपाठी, प्रकाश पांडेय, प्रमोद मिश्रा, प्रमोद चौबे, संजय ओझा, सौरभ तिवारी, अविनाश पांडेय, गिरीश द्विवेदी, दीपक सिंह, कमलेश पाल, अंशु कुमार, रजनीकांत पांडेय समेत अनेक युवा व समाजसेवी इस मौके पर मौजूद थे।