आज का दिन युवाओं के लिए प्रेरणा का : डीएम

0
20

– भारत विकास परिषद ने समाज में बेहतर करने वाले युवाओं को किया सम्मानित
बक्सर खबर। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को नगर भवन में बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वैसे लोगों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। जो युवा भी हैं और अपने कार्यों से समाज को प्रेरणा दे रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व विकास परिषद की अध्यक्ष वर्षा पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन से युवाओं में जोश का संचार कर दिया। उन्होंने कहा याद रखें भविष्य हमेशा से युवाओं का रहा है। और आज देश के उस महान विभूति की जयंती है। जिन्होंने युवाओं को जगाया था। इसलिए पूरा देश इस तिथि को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाता है। जो हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

इस दौरान आमंत्रित लोगों को अतिथियों ने “युवा प्रेरणा सम्मान” प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन व संचालन प्रमुख समाजसेवी, प्रेरक एवं भारत विकास परिषद की बक्सर की अध्यक्ष वर्षा पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीम के अलावा सदर एसडीएम, महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी, दक्षिण मगध प्रांत के महासचिव डॉ वाल्मीकि कुमार विशिष्ट अतिथि के उपस्थित रहे। समारोह में चेयरमैन समेत बड़ी संख्या में जिले के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी , विद्वतजन, प्रबुद्ध महिलायें, परिषद के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे। इस आयोजन के तहत, युवा छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक ज्ञानवर्धक क्विज़ राउंड भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को स्मृति चिह्न भेंट करती वर्षा पांडेय

अध्यक्ष वर्षा पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस समर्पण पूर्ण कार्यक्रम ने जिले के युवाओं के समक्ष सकारात्मक सोच और परिश्रम की नई मिसाल पेश की। इस समारोह का उद्देश्य न केवल युवाओं को सम्मानित करना था, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रेरित करना भी था। कार्यक्रम में संचालन का कार्य अखिलेश कुमार ने किया। क्विज राउंड का संचालन हेडमास्टर चौधरी और श्वेत प्रकाश ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव हनुमान अग्रवाल ने किया। कोषाध्यक्ष सतीश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रकाश पांडे, श्यामला पाठक, दीपक पांडेय, दिनेश सिंह, अमन मिश्रा, चमन नाथ, अमन पांडे, आदित्य तिवारी, प्रियांशु मिश्रा, शिवम मिश्रा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here