कला के माध्यम से दी गई संस्कार की शिक्षा

0
158

बक्सर खबर। हेरिटेल स्कूल अर्जुनपुर एवं उसकी शाखा चरित्रवन में छात्रों के बीच हस्त शिल्प की प्रतियोगिता आयोजित हुई। दिवाली को केन्द्र में रखकर प्रबंधन ने उन्हें दीपक एवं रंगोली आदि बनाने की प्रतियोगिता हुई। दोनों शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। वर्ग एक से आठ के छात्रों ने इसमें रुचि दिखाई। किसी ने दीपक बनाया तो किसी ने पुराने दीपक को इतने मनमोहक ढंग से सजाया कि देखने वालों का मन लट्टू हुआ जा रहा था।

विद्यालय में अपनी कला प्रदर्शित करते छात्र-छात्राएं

विद्यालय के निदेशक प्रदीपक पाठक ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा यह संस्कारों की शिक्षा है। बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। इसका ध्यान सभी को रखना होगा। हमने उन्हें दिवाली और उससे जुड़े दीपक की ज्ञानवद्र्धक जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान प्राचार्य सुषमा पाठक, अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here