‌‌‌आज आएगा ईटाढ़ी प्रखंड का चुनाव परिणाम

0
408

पन्द्रह पंचायतों की होनी है मतगणना
बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड की मतगणना आज शुक्रवार को होनी है। इसके लिए बाजार समिति परिसर में सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सुबह आठ बजे से गिनती का कार्य शुरू होगा। इसके बाद एक-एक कर परिणाम सामने आने लगेंगे। जिसकी पूरी जानकारी आप हमारे फेसबुक पेज से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा कारणों से अंबेडकर चौक से नया बाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर परिचालन बाधित रहेगा। बाजार समिति परिसर के सामने से होकर गुजरने की अनुमति किसी वाहन को नहीं है। क्योंकि यहां ड्राप गेट बने हैं।

कितने पदों की होनी है गिनती
बक्सर खबर। 15 पंचायत वाले इस प्रखण्ड में कूल 479 पदों के लिए चुनाव हुआ है। जिसमें मुखिया के लिए 15, सरपंच के 15, बीडीसी के 21, वार्ड सदस्य के 213, पंच के लिए 213 सहित जिला परिषद सदस्य की 2 सीटों की मतगणना होनी है। जिसमें कुल 1785 उम्मीदवार मैदान में हैं। यदि हम पदवार बात करें तो, मुखिया के लिए149, सरपंच के लिए 102, बीडीसी के लिए 146, वार्ड सदस्य के लिए 977, पंच पद के लिए 385, सहित जिला परिषद सदस्य पद के लिए 26 उम्मीदवार मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला आज होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here