आज नाम वापसी की तिथि, ईवीएम पर मंडरा रहा है …

0
405

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए इस बार बक्सर संसदीय क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। आज गुरुवार अर्थात 2 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। अपराह्न तीन बजे से पूर्व उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। अगर किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा वापस नहीं लिया। तो ऐसी स्थिति में ईवीएम के साथ बड़ी समस्या खड़ी होने वाली है। क्योंकि उसके साथ जुड़ी बैलेट यूनिट की संख्या बढ़ जाएगी। सूत्रों के अनुसार एक बैलेट यूनिट में 16 बटन होते हैं।

आप यहां देख ही रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 16 उम्मीदवार ताल ठोकने को तैयार हैं। एक बैलेट यूनिट के सभी बटन इन्हीं से भर जाएंगे। अब बेचारा नोटा कहां जाएगा। उसके लिए अलग से दूसरी बैलेट यूनिट लगानी होगी। मतदान के दौरान दो बैलेट यूनिट लगाए जाने से मतदाता को भी परेशानी होती है। क्योंकि उन्हें चुनाव चिह्न तलाशना होता है। इस बीच अगर किसी ने नाम वापस ले लिया। तब तो काम बन जाएगा। अगर नहीं लिया तो एक बैलेट यूनिट पर नोटा अकेला ही राज करेगा। भले ही इसके लिए निर्वाचन विभाग को डबल परिश्रम करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here