‌‌‌ आठ से प्रारंभ हो रही है अध्यापक चयन परीक्षा

0
524

-एक घंटे पहले आना होगा केन्द्र, नौ दिसंबर को जुटेंगे छह हजार अभ्यर्थी  
बक्सर खबर। आठ दिसंबर से अध्यापक चयन परीक्षा होने जा रही है। हालांकि पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में अपने यहां सिर्फ तीन दिन ही अभ्यर्थी जुटेंगे। जिसका समय होगा दोपहर 12 से 2:30 तक का। अर्थात परीक्षा एक पारी में ही संचालीत होगी। आठ को शहर के तीन केंद्रों पर 2338 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह सेंटर हैं कैम्ब्रिज, डीएवी व फाउंडेशन स्कूल। नौ दिसंबर को 12 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें 6561 लोग शामिल होंगे। निर्देशों में यह भी कहा गया है। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले अर्थात 11 बजे तक अपने केन्द्र पहुंचना होगा।

जबकि 10 की परीक्षा में सिर्फ 84 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए एक केंद्र बना है। कैम्ब्रिज स्कूल। प्रशासन ने इसके लिए 23-24 पन्ने का गाइड लाइन जारी किया है। कहीं कदाचार न हो इसके लिए सख्त आदेश जारी हुए हैं। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की फोटो स्टेट की दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिते दिन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार आदि ने संयुक्त बैठक की। जिसमें सभी केन्द्राधीक्षक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here