‌‌जिले का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

0
1763

-दर्ज हैं महदह के रविशंकर राजभर के खिलाफ चार मुकदमें
बक्सर खबर। जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल रविशंकर उर्फ पतरख राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार उसे मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को गिरफ्तार किया।

उसको लेकर जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि उसके खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के चार मुकदमें पूर्व से दर्ज हैं। वह मुफस्सिल थाना के महदह गांव का रहने वाला है। इसी थाने में उसके खिलाफ चारो मुकदमें दर्ज हैं। वर्ष 2018 से उसके अपराध का सफर शुरू हुआ जो वर्ष 2023 तक जारी है। पुलिस ने उसे जेल भेजकर अपना कोटा पूरा कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here