कांग्रेस भाजपा समेत बक्सर सीट से कुल 23 ने किया नामांकन

0
996

-अंतिम दिन कुल 17 पर्चे हुए दाखिल, 4 ने नहीं किया नामांकन
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। निवार्ची अधिकारी केके उपाध्याय के अनुसार कुल 17 लोगों ने आज नामांकन किया। इससे पहले 6 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। अब इस सीट से कुल 23 उम्मीदवार हैं। वैसे शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होनी है। उसके बाद कुल उम्मीदवारों का सही आंकड़ा सामने आएगा।

गुरुवार को जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया उनमें भाजपा उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी, अरुण कुमार ओझा, रामनाथ ठाकुर भारतीय सब लोग पार्टी, धु्रव सिंह जनता पार्टी, निर्मल कुमार सिंह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, संजय कुमार चौबे भारतीय जन-जन पार्टी, दिलीप कुमार पांडेय निर्दलीय, राजा राम सिंह निर्दलीय, विश्वेश्वर पांडेय एनसीपी, भारती कुमारी पांडेय निर्दलीय, कमल नारायण यादव निर्दलीय, शत्रुध्न सिन्हा निर्दलीय,

शत्रुघ्न सिन्हा निर्दलीय, संजय राय द प्लूरल्स पार्टी, ताफिर हुसैन हिन्दुस्तान विकास दल, भीम प्रसाद, गोवद्र्धन मिश्रा, बेचु राम तीनो निर्दलीय। जिन छह लोगों ने पूर्व से नामांकन किया है। उनमें कांग्रेस प्रत्याशी सह महागठबंधन के प्रत्याशी संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी प्रमुख हैं। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार कुल 27 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा था। जिसमें से चार लोगों ने नामांकन नहीं किया है। इसमें प्रदीप दुबे, गुप्तेश्वर पांडेय, शिवनाथ गांधी, सत्येन्द्र ओझाा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here