बक्सर खबर। टोयोटा की स्व विकसित कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी संयुक्त न्यू गैलेंजा की डिलीवरी बक्सर में शुरू कर दी गई। बक्सर गोलंबर स्थित टोयोटा शोरूम में इस नई कार का लोकार्पण स्थानीय भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर कंपनी के एमडी परेश कुमार, जीएम सत्येंद्र दुबे, बीएम कुणाल सिंह और पूरी टीम मौजूद रही। इस लोकार्पण के मौके पर शोरूम के मैनेजर कुणाल सिंह ने गाड़ी के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार दो वेरिएंट में लांच की गई है। इसका इंजन 1200 सीसी का दिया गया है। कुणाल सिंह ने बताया कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए कार के इंजन को आधुनिक रूप दिया गया है।]
इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर रखा गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इसमें कुल 6 एयर बैग लगाए गए हैं। आसान और नए जमाने का हेड अप डिस्पले लगाया गया है। वही 360 डिग्री का कैमरा भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की गई। इस मौके पर बुद्ध टोयोटा के प्रबंध निदेशक परेश कुमार ने बताया कि 2019 में टोयोटा ग्लैंजा को लांच किया गया। परंतु ग्राहकों का टोयोटा के प्रति भरोसा एवं विश्वास से कंपनी के नई टेक्नोलॉजी के कारण इस गाड़ी को ग्राहकों के लिए एकदम आसान बना दिया गया है। जिससे कि वह आसानी से गाड़ी को चला सकते हैं। ।(विज्ञापन हित की खबर)