ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

0
3110

महाराजा कोठी के पास हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम                                                              बक्सर खबर। नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-922 पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। महाराजा कोठी के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौसा निवासी चुन्नू कानू का बेटा रंजन कुमार गुप्ता अपने भाई की मोटरसाइकिल लेकर ढ़काईच किसी परिचित के यहां जा रहा था। जैसे ही वह महाराजा कोठी के पास पहुंचा, एक चावल लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद नया भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-पिता समेत पूरे घर का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here