गंभीर हालत में तीन को किया गया जिला अस्पताल रेफर
बक्सर खबर। खेत में काम करने जा रही एक दर्जन महिलाएं ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण घायल हो गई। दुर्घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे के लगभग हेठुआ गांव के समीप हुई। ग्रामीणों के अनुसार ननौरा की महिलाएं ट्रैक्टर पर सवार होकर सिसराढ गांव में प्याज की रोपनी करने जा रहीं थी। इसी बीच हेठुआ के समीप तीखे मोड़ पर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। जिस पर बैठी महिलाएं धड़ाम से नीचे जा गिरी।
उनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को घर भेज दिया गया। जबकि रीना कुमारी (17 ) वर्ष, लीलावती देवी 35 वर्ष, मीरा देवी 48 वर्ष को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह सभी महिलाएं राजपुर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव की रहने वाली हैं। राजपुर के चिकित्सा प्रभारी अशोक पासवान के अनुसार तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।