-दियरा के लोग आसानी से पहुंच पाते हैं बलिया
बक्सर खबर। जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से जोड़ने वाला हल्दी का पीपा पुल रविवार से चालू हो गया है। रविवार को निर्माण एजेंसी व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में इसे आवागमन के लिए खोला गया। यह पुल ब्रह्मपुर प्रखंड के दियरा इलाके के लिए लाइफ-लाइन की तरह है। यहां के सैकड़ों किसान, सब्जी वाले, दूध वाले इस रास्ते प्रतिदिन बलिया जाते हैं। क्योंकि अपना जिला मुख्यालय इस इलाके से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।
जबकि पड़ोसी जिला महज दस किलोमीटर। इसी वजह से इस पुल की महता यहां के लिए खास है। हालांकि इसे अक्टूबर-नवम्बर में चालू हो जाना चाहिए था। रविवार को उद्घाटन की औपचारिकता बजरंगी तिवारी ने पूरी की। इस मौके पर मौके पर रमेश तिवारी, रामजी तिवारी, समाजसेवी हृदयानंद यादव, ठाकुर मल्लाह, ध्रुव कुमार उपाध्याय, रामाशंकर साहनी, लखी पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।
ये काम दो महीने पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन देर आयें दूरूसत आयें