‌‌‌दुखद : कार में लगी आग, जिंदा जल गए तीन युवक, एक बक्सर का

0
7424

‌‌‌-दस नवंबर की रात 11 बजे दिल्ली जयपुर हाईवे पर हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। दिल्ली के गुरुग्राम में शुक्रवार की रात भयंकर सड़क दुर्घटना हुई। एक कार में सवार तीन युवक जिंदा जल गए। इनमें से एक युवक बक्सर का था। सूत्रों से मिली जानकारी के पवन कुमार दुबे गुड़गांव के मारुति कंपनी में बतौर इंजीनियर काम कर रहे थे। वह बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत आने वाले ददुरा गांव निवासी रामप्रवेश तिवारी के पुत्र थे। दुर्घटना के बारे में स्थानीय मीडिया से पता चला कि तेल टैंकर जो हाइवे पर दूसरी तरफ जा रहा था।

वह डिवाइडर तोड़ इस तरफ आया और कार को टक्कर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कार में सवार तीनों लोग लहूलुहान हो गए। दूसरे कार में अचानक आग लग गई। वे बाहर नहीं आ सके और अंदर ही जल गए। टैंकर वहीं नहीं रुका। वह आगे सर्विस रोड में चला गया और सामने से आ रहे पिकअप को टक्कर मार दी। इस वजह से उस चालक की भी मौत हो गई। और मौके से टैंकर का चालक फरार हो गया।

मृतक पवन का शव तो मिला है। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। क्योंकि कार में जो तीन लोग थे। उनके शव इस कदर जल गए हैं कि उसकी पहचान मुश्किल है। बक्सर के रहने वाले लोगों ने बताया उस युवक की शादी दो-तीन वर्ष पहले हुई थी। एक बच्चे के वे पिता थे। घर वालों से मिलने के लिए आज 11 नवंबर को ट्रेन से उसकी वापस भी थी। मृतक पवन शिक्षक नेता शिवजी दुबे का भतीजा था। इस वजह से शिक्षा जगत के लोग भी मर्माहत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here