-सुबह मवेशियों को चारा डालने के दौरान हुई दुर्घटना, विजय मिश्रा ने जताया गहरा दुख
बक्सर खबर। बिजली का करंट लगने से शनिवार की सुबह पंचायत समिति सदस्य कन्हैया मिश्रा की मौत हो गई। जैसे यह राजनीतिक गलियारे में आई सामाजिक लोगों का तांता लग गया। दुर्घटना सिमरी थाना के केशोपुर गांव की है। ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार सुबह पांच बजे के लगभग वे मवेशी को चारा डाल रहे थे। वह बिजली के खंभे के पास बंधी थी।
संयोग से एक दिन पहले रात में बारिश हुई थी। आस-पास की मिट्टी गिली थी। जिसकी वजह से करंट खंभे में आ गया था। उसी के संपर्क में आने से ऐसा हुआ। कन्हैया मिश्रा (57) वर्ष के थे और जनप्रतिनिधि होने के कारण समाज में उनकी अलग पहचान थी। इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिले के युवा समाजसेवी विजय कुमार मिश्र ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई/ अभिभावक की तरह थे। उन्होंने समय-समय पर हमें उचित मार्गदर्शन करते रहते थे, उनकी दुखद मौत ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है । विजय के अलावा अन्य सामाजिक लोगों ने भी बीडीसी सदस्य की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।