– त्योहार में आया था गांव से लेने जरुरत का सामान
बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना में आरपीएफ जवान की मौत हो गई है। यह दुखद घटना चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर कृतपुरा गांव के समीप हुई। मृतक का नाम सुधीर कुमार (37 वर्ष) था। जो राजपुर थाना के सगरांव गांव का निवासी थे। सूत्रों से पूछने पर ज्ञात हुआ वह दानापुर आरपीएफ में तैनात थे। सोमवार की शाम ड्यूटी के बाद गांव से चूड़ा-दही वगैरह ले जाने आए। मंगलवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए तड़के ही गांव के एक युवक के साथ बाइक से बक्सर स्टेशन जा रहे थे।
रास्ते में कोहरे के कारण उनको बाइक डंपर से टकरा गई। बाइक पर सवार दूसरे युवक जिसे हल्की चोटें आई हैं। उसने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, उपचार के दौरान ही सुधीर कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार वह तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका परिवार भी दानापुर में ही रहता है। जिनके लिए वह सामान लेने गांव आए। दुर्घटना मुफस्सिल थाना की सीमा में हुई है। पूछने पर स्थानीय पुलिस ने कहा हमें इसकी सूचना नहीं मिली है। हालांकि यह दुखद सूचना मिलते ही आरपीएफ बक्सर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार व उनकी टीम मौके पर पहुंच मदद में जुट गई है।